चतराः जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाते हुए करोड़ों रुपए के वाहनों को फूंक दिया है. शहर के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव के पास स्टोन माइंस में जमकर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. हथियारबंद नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन और दो हाईवा को आग के हवाले कर दिया है.
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरी तरफ एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा है कि नक्सलियों ने यह कदम हताशा में उठाया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल नक्सलियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि नक्सलियों के सुरक्षित क्षेत्र माने जानेवाले कौलेश्वरी जोन में देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. जिससे करोड़ों रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गई.