झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में नक्सलियों का आतंक, स्टोन माइंस में लगे वाहनों को किया आग के हवाले - नक्सलियों ने वाहन को आग के हवाले किया

चतरा में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. जिले में स्टोन माइंस में लगे करोड़ों के वाहन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. जिसे वाहन जलकर खाक हो गए. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

Naxalites set vehicle on fire in chatra
चतरा में नक्सलियों का आतंक

By

Published : Dec 25, 2019, 8:09 AM IST

चतराः जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाते हुए करोड़ों रुपए के वाहनों को फूंक दिया है. शहर के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव के पास स्टोन माइंस में जमकर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. हथियारबंद नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन और दो हाईवा को आग के हवाले कर दिया है.

देखें पूरी खबर

पुलिस को सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरी तरफ एसपी अखिलेश बी वारियर ने कहा है कि नक्सलियों ने यह कदम हताशा में उठाया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल नक्सलियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि नक्सलियों के सुरक्षित क्षेत्र माने जानेवाले कौलेश्वरी जोन में देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. जिससे करोड़ों रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन के राजतिलक की तैयारी, मुख्य सचिव, DGP सहित कई अधिकारियों ने की मुलाकात

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. एसपी ने कहा है कि इस मामले में दोषी नक्सलियों को शीघ्र ही पकड़ने के लिए टीम का गठन भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details