चतरा: पिछले 12 वर्षों से आतंक का पर्याय बने टीपीसी के जोनल कमांडर कबीर गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावे टीपीसी के एरिया कमांडर फालू गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है.
हथियार बरामद
बता दें कि पुलिस ने इसकी निशानदेही पर एक एके-56, एक एके-47, दो एसएलआर राइफल, दो विदेशी राइफल, करीब 1051 राउंड जिंदा कारतूस, कई मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया है.
संयुक्त कार्रवाई
चतरा एसपी अखिलेश बी वारियर ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के बोंगा गढ़ा गांव के पास से दोनों के गतिविधि की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ190 बटालियान की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान, हत्या के बाद छिपा दी लाश
सघन अभियान चलाया जाएगा
एसपी ने बताया कि चतरा, हजारीबाग, लातेहार सहित विभिन्न जिलों में तीस से अधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में और सघन अभियान चलाया जाएगा.