झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी और इनकम टैक्स के सहारे भाजपा कर रही विधायकों को डराने की कोशिश: विधायक अनूप सिंह - चतरा न्यूज

चतरा में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह(congress MLA Anup Singh in Chatra) ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा गंदी साजिश रच कर सरकार गिराना चाहती है. लेकिन हम डरने वाले नहीं. जनता के विकास के लिए काम करते रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 11:45 AM IST

चतरा: कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने एक बार फिर भाजपा पर तीखा हमला बोला है(mla anup singh statement on bjp in chatra ). उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में प्रचंड षडयंत्र रचकर सरकार को गिराने की गंदी साजिश रचने का गंभीर आरोप बीजेपी पर लगाया है. कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह के पिता के निधन के बाद परिजनों से मिलने कोयलांचल पिपरवार पहुंचे बेरमो विधायक ने कहा है कि सरकार पूरी तरह स्थिर है और महागठबंधन मजबूत और उसके विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई लाख चाहे सरकार नहीं गिरने वाली है, सरकार अपना काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंःझारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सकारात्मक सोच के साथ झारखंड आगे बढ़ रहा है. जिससे निकट भविष्य में भाजपा को बड़ा नुकसान होने वाला है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि 20 साल में जो झारखंड में नहीं हुआ वो हेमंत कार्यकाल के 3 साल में हो गया है, जिससे भाजपा विचलित है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा प्रदेश में लोगों की सबसे पुरानी व हितकारी मांगों सरना धर्म कोड, सीपीएल, पारा शिक्षक, सहिया और ओल्ड पेंशन लागू कर आमलोगों को बड़ा राहत दिया है. ये जनहित मुद्दा लागू होना भाजपा को खटक रहा है.

अनूप सिंह, विधायक

अनूप सिंह ने कहा कि अब झारखंड की जनता पढ़ी लिखी है. सोशल मीडिया के जमाने की जनता अगर किसी को गद्दी पर बिठाती है तो गिराती भी है. उसी तरह किसी को गिराती है तो समय आने पर बिठाती भी है. उन्होंने भाजपा को जोड़-तोड़ की राजनीति को बढ़ावा देने के बजाय जनसमर्थन का सम्मान करते हुए जनता के बीच जाकर काम करने की नसीहत दी है.

मुख्यमंत्री और महागठबंधन के विधायकों के विरुद्ध ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई को उन्होंने भाजपा प्रायोजित बताया है. उन्होंने कहा कि 2 घंटे की रेड के बाद 2 दिनों तक विधायकों के घर रहकर जांच एजेंसियों के अधिकारी क्या षडयंत्र और किसके कहने पर रचते हैं ताकि झूठे मामलों में फंसाया जा सके ये तो स्पष्ट है. इतना ही नहीं दो दिनों तक रेड के बावजूद कुछ नहीं मिलने पर एजेंसियों की चुप्पी पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये हैं. पिपरवार पहुंचे कांग्रेस विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं व महागठबंधन के प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया.

Last Updated : Nov 25, 2022, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details