चतराः जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में संचालित सीसीएल के इनके परियोजना में कार्यरत सीआईएसएफ जवान की मौत के बाद सदर अस्पताल में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व बटालियन के कमांडेंट अशोक जलवानिया कर रहे थे.
मौके पर कमांडेंट ने बताया कि शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव राजस्थान भेजा गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.
tribute to cisf soldier, CISF के जवान को दी गई श्रद्धांजलि और पढ़ें- दो गुटों में मारपीट, जमकर चली लाठियां, 12 लोग जख्मी
वाटर रिजर्व बैंक से बरामद हुआ शव
गौरतलब है कि पिपरवार सीसीएल इनके परियोजना के वर्कशॉप में ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ का जवान कुलदीप 2 दिन पहले आधी रात को अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद बटालियन के अधिकारियों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए खोजबीन करने की मांग की थी. पड़ताल के दौरान ही लापता जवान का वर्कशॉप के भीतर ही स्थित वाटर रिजर्व बैंक से बरामद हुआ था, जिसके बाद पिपरवार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मौके पर शहीद जवान के परिजन भी मौजूद थे.
tribute to cisf soldier, CISF के जवान को दी गई श्रद्धांजलि