चतरा: ईटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज बंगला के छगरिया पुल के पास करनी गांव निवासी 18 वर्षीय पिंटू दांगी की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक और ट्रैक्टर के बीच हुए टक्कर में घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया.
दादी गंभीर
वहीं, बाइक पर सवार मृतक की दादी 60 वर्षीय मालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना की सूचना पर पीतिज पंचायत की मुखिया ने 108 एम्बुलेंस पर कॉल कर घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी भेजा.