चतराः जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेराल के मंगरहादा गांव में बिजली के करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
चतरा: करंट लगने से युवक की मौत, 11 हजार बोल्ट के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा - चतरा में युवक की मौत
चतरा में 11 हजार बोल्ट के तारों के संपर्क में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-झारखंडः 21 सितंबर से स्कूल खोले जाने को लेकर तैयारियां, शिक्षा विभाग ने जारी किए ये निर्देश
11 हजार बोल्ट के तार की चपेट में आया युवक
जिले के खैरा मंगरदाहा गांव निवासी 35 वर्षीय निर्मल टोपनो अपने घर से खेत की ओर जा रहा था. इस दौरान वह टूटे हुए 11 हजार बोल्ट के तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर सब इंस्पेक्टर जितेंद्र उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.