झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: धारदार हथियार से एक शख्स की हत्या, नदी में फेंका शव - man dead body found in chatra

सिमरिया थाना क्षेत्र जबड़ा अखरवा महुआ गांव निवासी फिरांगी गंझू की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

फिरांगी गंझू शव

By

Published : Oct 31, 2019, 9:49 AM IST

सिमरिया, चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र जबड़ा अखरवा महुआ गांव निवासी फिरांगी गंझू की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. साप्ताहिक हाट से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

हत्या कर शव नदी में फेंका
हत्या का खुलासा तब हुआ जब परिजन साप्ताहिक हाट से देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे. गांव के कुछ लोगों ने जब नदी के पास पहुंचे तो शव देख गांव में बताई. ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंच कर शव की पहचान जबड़ा टोला के अखरवा गांव निवासी फिरांगी गंझू के रूप में की.

ये भी पढ़ें-महिला के साथ छेड़खानी करने पर राजमिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या, रेलवे सुरंग में शव फेंका

पुलिस कर रही जांच
गंझू पूर्व में सीसीएल कंपनी कोलकाता में काम करता था. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details