झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: श्रम मंत्री ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित, कहा- देश याद रखेगा स्वास्थ्यकर्मियों का त्याग

झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता सोमवार को चतरा सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता
मंत्री सत्यानंद भोक्ता

By

Published : May 25, 2020, 6:33 PM IST

चतरा: झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोरोना योद्धाओं को एक बार फिर सम्मानित किया है. इस दौरान सदर अस्पताल में मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों समेत सफाई कर्मियों को गमछा, साबुन, मास्क, सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: कोरोना पॉजिटिव मां बच्चे को पिलाती रही दूध, बच्चा रहा संक्रमण मुक्त

कोरोना योद्धाओं के बदौलत स्वस्थ हैं लोग

मंत्री ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के बाद कहा कि आज हमारा देश, राज्य और जिला के साथ-साथ एक-एक कस्बा, इनकी मेहनत और त्याग के बदौलत स्वस्थ है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस आपात घड़ी में जहां लोग अपनी जान-माल की रक्षा को लेकर घरों में हैं. वहीं, दूसरी ओर हमारे कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मी अपने परिवार और खुद की जान की परवाह किए बगैर लोगों को जीवन दान देने में जुटे हैं. मंत्री से सम्मान पाने के बाद से स्वास्थ्य कर्मी भी काफी खुश दिखे और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मंत्री के प्रति आभार जताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details