चतरा:हंटरगंज थाना क्षेत्र के एनएच 99 पर स्थित मदरसा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से कुल्फी विक्रेता की मौत हो गई. मृतक की पहचान शंकर उर्फ डिनर साव के रूप में हुई है. शंकर कुल्फी लाने हंटरगंज जा रहा था.
बेलगाम ट्रक की चपेट में आया कुल्फी विक्रेता, मौके पर दर्दनाक मौत - चतरा की खबर
चतरा के एनएच 99 के पास एक कुल्फी विक्रेता की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस चालक की तलाश में जुटी है.
सड़क हादसे में मौत
ये भी पढ़ें-BDO समेत 14 लोगों पर दर्ज होगी प्राथमिकी, मनरेगा में 45 लाख रुपये गबन करने का आरोप
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है.