झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में इलाज के लिए दर-दर भटक रही कलोया देवी, अब तक किसी ने भी नहीं बढ़ाया मदद के लिए हाथ

चतरा के शीला इचाक गांव निवासी कलोया देवी का हादसे में पैर टूट गया था, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसके इलाज करावाया गया. डॉक्टरों ने उसके पैर में रड लगाकर खड़ा तो कर दिया, लेकिन उसके बाद से आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज नहीं करवा पा रही हैं. मदद के लिए उन्होंने कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन आज तक किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.

kaloya-devi-wandering-help-for-treatment-in-chatra
इलाज के लिए मदद की जरूरत

By

Published : Sep 15, 2020, 3:49 PM IST

चतरा: जिले में सिमरिया प्रखंड के शीला इचाक गांव निवासी कलोया देवी को 12 मार्च 2019 को एक ट्रैक्टर ने अपने चपेट में ले लिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना में कलोया देवी के दाएं पैर में गंभीर चोट आई थी. पैर के इलाज के लिए वह आज भी दर-दर भटकने को मजबूर है. कलोया के पैर में ऑपरेशन कर रड तो लगाया गया है, लेकिन समुचित इलाज नहीं होने से कलोया का पैर और भी खराब हो गया है.

देखें पूरी खबर

कलोया देवी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों से कई बार इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने अब तक उनकी मदद नहीं की. कलोया ने अपनी आंखों से आंसू लिए ईटीवी भारत की टीम से अपनी दुखड़ा सुनाया. उन्होंने कहा कि पत्तल बनाकर और दूसरे के घरों में झाड़ू पोछा कर वह अपनी जिंदगी चल रही थी, हादसे में दाहिने पैर की हड्डी चूर-चूर हो गया, किसी तरह उस समय ग्रामीणों के सहयोग से उसे हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पैर में रड लगाया है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे का इलाज नहीं हो पा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: व्यवसायी के अपहरण में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार, चतरा से हुई थी बरामदगी

कलोया देवी अपने पैर के इलाज के लिए अब तक कई पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन उसकी मदद करना किसी ने मुनासिब नहीं समझा. उसे किसी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उसके सामने अब भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. आयुष्मान योजना के तहत उसका कार्ड भी नहीं बना है, जिसकी वजह से बीमारी के इलाज में समस्या आ रही है. ऐसे में अब कलोया को किसी फरिश्ते का इंतजार है जो उसे इलाज करा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details