चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक बंकर से सैकड़ो पेटी शराब (Liquor Kept Hidden In Bunker In Chatra) बरामद की है. पुलिस के अनुसार इस शराब की तस्करी बिहार में की जानी थी. छापेमारी के बाद उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि वे लगातार अवैध शराब कारोबार करने वालों के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं और किसी भी तरह से इलाके में शराब की तस्करी नहीं करने दी जाएगी.
चतरा में अंतरराज्यीय शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित घर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है. तस्करों को पुलिस से बचने के लिए शराब को भूमिगत बंकरों में छिपाकर रखा था. पुलिस ने इस दोनों बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया है. वहीं, भूमिगत बंकर से उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त की गई 300 पेटी विदेशी को जेसीबी से नष्ट कर दिया गया.