चतरा:जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां भद्रकाली परिसर में शुक्रवार से तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसका विधिवत उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह, सिमरिया विधायक किसुन दास समेत जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के पूर्व कृषि मंत्री और अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें-मां भद्रकाली का दर्शन करने चतरा पहुंचे रघुवर दास, विधि-विधान के साथ की पूजा अर्चना
इटखोरी महोत्सव को राजकीय दर्जा
झारखंड सरकार की ओर से साल 2015 में इटखोरी महोत्सव को राजकीय दर्जा देने की घोषणा की गई थी. हालांकि, कोविड 19 के गाइडलाइन के मद्देनजर इस बार महोत्सव का आयोजन सांकेतिक रूप से किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से निर्गत संदेश पत्र को पढ़कर सुनाया, जिसमें मुख्यमंत्री ने इटखोरी वासियों को राजकीय इटखोरी महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए इस धार्मिक स्थली के विकास के लिए सरकार को पूरी तरह कृत संकल्प बताया.