चतरा: अफीम तस्करी और नशे के अवैध काले साम्राज्य के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने चतरा में बड़ी कार्रवाई की है. हरियाणा में गिरफ्तार अफीम तस्कर की निशानदेही पर चतरा पहुंची. हरियाणा पुलिस के दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ कार्यालय में पहुंचने पर हड़कंप मच गया हरियाणा पुलिस ने डीएफओ के चालक मोहम्मद कमालुद्दीन अंसारी को अवैध अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
हरियाणा पुलिस की चतरा में अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, DFO का चालक गिरफ्तार - चतरा में अफीम तस्कर गिरफ्तार
चतरा में अफीम तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हरियाणा पुलिस ने हरियाणा में गिरफ्तार अफीम तस्कर की निशानदेही पर चतरा में छापेमारी कर डीएफओ के चालक मोहम्मद कमालुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-धनबादः युवक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव
अफीम सप्लाई करने का आरोप
डीएफओ के चालक पर अवैध रूप से अंतरराज्जीय गिरोह के तस्करों को अफीम सप्लाई करने का आरोप है. हालांकि इस मामले में चतरा पुलिस के अधिकारी, वन विभाग और हरियाणा पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. गिरफ्तारी के बाद डीएफओ के चालक को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई. इस दौरान हरियाणा पुलिस की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर अफीम तस्करी से जुड़े मामले में छापेमारी भी की. हरियाणा में गिरफ्तार तस्कर ने डीएफओ के चालक के अलावा चतरा से करीब 6 तस्करों का नाम पुलिस को बताया है.