चतराः टेरर फंडिंग मामले में जीएसबी इंटर कॉलेज सील, एनआईए की कार्रवाई
11:17 June 01
चतरा में जीएसबी कॉलेज सील
चतराःएनआईए की ओर से मंगलवार को प्रतिबंधित ईएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई. एजेंसी की टीम ने लावालौंग थाना क्षेत्र में संचालित गोपाल सिंह भोक्ता इंटर कॉलेज को सील कर दिया है. एजेंसी के मुताबिक कॉलेज टीएसपीसी सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू के नाम से संचालित किया जा रहा था, जिसपर टेरर फंडिंग का आरोप है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, औपचारिक पुष्टि का इंतजार
लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में करीब ढाई एकड़ भूमि पर बने इंटर कॉलेज को सील करने के बाद टीएसपीसी नक्सलियों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गी है. इतना ही नहीं, कॉलेज के कार्यालय सहित अन्य कमरों को सील करने के बाद एनआईए की टीम ने जगह-जगह नोटिस भी चिपकाया है. वर्षों से टेरर फंडिंग मामले में फरार टीएसपीसी के सुप्रीमो को हाजिर होने की चेतावनी दी गई है.
बता दें कि गोपाल सिंह भोक्ता इंटर कॉलेज की स्थापना प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सुप्रीमो ब्रजेश गंजू की ओर से की गई थी. एनआईए सूत्रों ने बताया कि टेरर फंडिंग से हुई कमाई के पैसे से ही कॉलेज खोला गया है. वहींं, एनआईए ने टीएसपीसी सुप्रीमो को नोटिस भेजकर हाजिर होने का निर्देश दिया है. इस दौरान लावालौंग थाने की पुलिस मौजूद थी.
TAGGED:
चतरा में जीएसबी कॉलेज सील