झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाजीर के साथ मिलकर दो सरकारी बाबुओं ने महिला से किया गैंगरेप! दुकान आवंटन के नाम पर घिनौना काम - महिला के साथ तीनों कर्मियों द्वारा गैंगरेप

चतरा में जिला परिषद की दुकान आवंटित करने के नाम पर एक महिला से दो सरकारी बाबू और एक नाजीर पर गैंगरेप करने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

gangrape of woman by Two government officials
gangrape of woman by Two government officials

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2023, 6:36 PM IST

थाना प्रभारी का बयान

चतरा: जिला परिषद कार्यालय में दो सरकारी बाबुओं और मयूरहंड ब्लॉक नाजीर पर एक महिला के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा है. महिला के आवेदन पर चतरा सदर थाना में कांड संख्या 300/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:लिफ्ट देकर 5 युवकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फटे कपड़ों में चौराहे पर फेंका, लड़खड़ाते हुए पुलिस चौकी पहुंची

जानकारी के अनुसार, जिला परिषद की दुकान आवंटित करने के नाम पर महिला के साथ तीनों कर्मियों द्वारा गैंगरेप करने का आरोप लगा है. महिला की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने महिला के साथ गैंगरेप करने के आरोपी जिला परिषद के नाजीर मोहम्मद मेराज, कर्मी सौरभ कुमार और मयूरहंड प्रखंड कार्यालय के नाजिर निरंजन पांडेय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से सदर थाना में पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

वहीं, पुलिस ने पीड़ित महिला की पहले मेडिकल जांच करवाई और फिर उसके बयान को दर्ज करवाने के लिए उसे न्यायालय ले गई. पीड़िता के अनुसार जिला परिषद कार्यालय के द्वारा निर्मित दुकान के आवंटन के नाम पर नाजीर ने दो अन्य कर्मियों के साथ मिलकर उसके साथ तीन बार गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़ित महिला ने बताया कि नाजीर और दो अन्य आरोपियों ने उसके साथ जिला परिषद कार्यालय परिसर में स्थित उत्सव पैलेस होटल में दो बार और सदर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित एक घर में एक बार गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं महिला का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details