चतराः एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सदर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सदर अस्पताल के डॉक्टर एनामुल हक के साथ हुई लूटकांड का खुलासा कर दिया है. एक अवैध एयर पिस्टल, 4 मोबाइल और एक लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-बहादुरीः पत्नी से रुपए लूटकर कर भाग रहे अपराधी को जवान ने पकड़ा, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई
जानकारी के अनुसार देर रात सदर अस्पताल के डॉक्टर एनामुल हक रात ड्यूटी के लिए सदर अस्पताल जा रहे थे. इस बीच सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह के पास गोरवा डायवर्सन के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वो बुरी तरीके से जख्मी हो गये और उनके पास से कुछ नगद पैसा, मोबाइल और मोटरसाइकिल अपराधियों ने लूट लिया. इस घटना की लिखित आवेदन सदर थाना में दी गई है.
पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के निर्देश पर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस घटना में शामिल दो अपराधियों ने पहले भी कई घटना को अंजाम दिया है.