चतरा: खाद्यान्न वितरण में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत पर झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अचानक चतरा पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग का औचक निरीक्षण किया. उसके बाद परिसदन स्थित सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाते हुए गरीब और जरूरतमंद परिवारों को जल्द अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पीएम के राहत पैकेज का स्वागत किया.
पीएम के राहत पैकेज का स्वागत
वहीं, बैठक के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जीवन के साथ-साथ जीविका का भी ध्यान रखना जरूरी है. जब तक जीविका और जीवन में संतुलन नहीं बनेगा तब तक अर्थव्यवस्था संतुलित नहीं रह सकता. उन्होंने पीएम के राहत पैकेज का स्वागत किया. हालांकि उन्होंने इसे केंद्र सरकार की चालाकी भी बताया.
ये भी पढ़ें-गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे 1,208 मजदूर, वसूला गया किराया
'पूर्व में प्राप्त पैकेज को इस राहत पैकेज से जोड़ना सही नहीं'