झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पीएम के राहत पैकेज का किया स्वागत, अधिकारियों के साथ की बैठक - लॉकडाउन पर रामेश्वर उरांव का बयान

चतरा पहुंचे झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जिले के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बता दें कि इस दौरान उन्होंने पीएम के राहत पैकेज का स्वागत किया. हालांकि उन्होंने इसे केंद्र सरकार की चालाकी भी बताया.

finance Minister Rameshwar Oraon, Rameshwar Oraon on PM modi package, Rameshwar Oraon statement on lockdown, jharkhand government reaction on PM modi's package, Rameshwar Oraon reached in Chatra, मंत्री रामेश्वर उरांव का आर्थिक पैकेज पर प्रतिक्रिया, लॉकडाउन पर रामेश्वर उरांव का बयान, झारखंड सरकार का पीएम मोदी आर्थिक पैकेज पर प्रतिक्रिया
झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

By

Published : May 13, 2020, 8:33 PM IST

चतरा: खाद्यान्न वितरण में हो रही गड़बड़ियों की शिकायत पर झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अचानक चतरा पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले खाद्य आपूर्ति विभाग का औचक निरीक्षण किया. उसके बाद परिसदन स्थित सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अधिकारियों को अनाज वितरण में पारदर्शिता लाते हुए गरीब और जरूरतमंद परिवारों को जल्द अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पीएम के राहत पैकेज का स्वागत किया.

झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

पीएम के राहत पैकेज का स्वागत
वहीं, बैठक के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन होगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जीवन के साथ-साथ जीविका का भी ध्यान रखना जरूरी है. जब तक जीविका और जीवन में संतुलन नहीं बनेगा तब तक अर्थव्यवस्था संतुलित नहीं रह सकता. उन्होंने पीएम के राहत पैकेज का स्वागत किया. हालांकि उन्होंने इसे केंद्र सरकार की चालाकी भी बताया.

ये भी पढ़ें-गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे 1,208 मजदूर, वसूला गया किराया

'पूर्व में प्राप्त पैकेज को इस राहत पैकेज से जोड़ना सही नहीं'

रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व में प्राप्त पैकेज को इस राहत पैकेज से जोड़ना सही नहीं है, अब आगे क्या घोषणाएं होती है इसपर नजर है. वित्त मंत्री ने लॉकडॉउन 4.0 के दौरान प्रदेश में बंदिशों के साथ लोगों को रियायत भी देने का संकेत दिया. रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तभी रुकेगा जब प्रवासी मजदूरों पर नजर रखी जाएगी. क्योंकि जितने भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं सभी के ट्रैवल हिस्ट्री हैं.

ये भी पढ़ें-आर्थिक पैकेज का झारखंड पर क्या पड़ेगा असर, जानिए एक्सपर्ट की राय

'सरकार 86.24 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड बना चुकी है'

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसे लेकर सरकार 86.24 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड बना चुकी है. शेष बचे नन पीडीएस लोगों को भी आनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों, खोमचा और चाय दुकानदारों को आर्थिक मदद देगी. मंत्री रामेश्वर उरांव नेराज्य की आबादी को तीन भागों में बांटकर अनाज आपूर्ति करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details