चतराःमौसम में हो रहे बदलाव के कारण आसमानी कहर भी बढ़ रहा है. मामला जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के करमा गांव का है, जहां वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे सिमरिया विधायक ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
चतरा: वज्रपात से किसान की मौत, खेत में कर रहा था काम
चतरा में वज्रपात से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई. इस घटना से मृतक के घर और गांव में कोहराम मचा हुआ है.
वज्रपात से एक किसान की मौत
लावालौंग थाना क्षेत्र के करमा गांव में तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. दरअसल, किसान मुरारी ठाकुर खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. उसी समय वज्रपात होने से वह उसकी चपेट में आ गया और बेहोश हो गया. परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-पारिवारिक विवाद में पति ने लगाई फांसी, आपसी झगड़े में दी जान
होने वाली थी बेटी की शादी
किसान के मरने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मुरारी ठाकुर ने अपनी बेटी की शादी तय की गई थी, लेकिन कोरोना के कारण तिथि आगे बढ़ा दी गई. मुरारी ठाकुर अपने पीछे पत्नी के साथ तीन बेटी और एक बेटे को छोड़ कर चले गए. अब उनके यहां कमाने वाला कोई नहीं है.