झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, वर्दी पहनकर वाहन चालकों से करता था लूटपाट - फर्जी पुलिसकर्मी

चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चालक से पुलिस के वेश में रंगदारी वसूलने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल के अलावा कई सामान बरामद किया गया है.

Fake policeman arrested in Chatra
फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2021, 9:07 PM IST

चतरा: जिले में सिमरिया थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में हथियार के बल पर वाहनों से पुलिस के वेश में रंगदारी वसूलने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी राजकुमार सिंह थाना क्षेत्र के हिसरी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक चाकू लगा नकली लाइटर गन, आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड, एक स्मार्टफोन, पुलिस की वर्दी, जूता, जैकेट और गलब्स समेत विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें: चतरा: अवैध डोडा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त, तस्करों में मचा हड़कंप

सिमरिया एसडीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से यह शिकायत मिल रही थी, कि कुछ युवक पुलिस का वेश धारण कर सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चालक से हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूल रहा है, जिसके बाद एक टीम गठित की गई और मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया, टीम लागातार इस बिन्दु पर नजर रख रही थी, सोमवार की रात सूचना मिली कि मुरवे स्टेडियम के पास कुछ लड़के पुलिस का वेश धारण कर वाहनों को रुकवा रहे हैं और पैसे वसूल रहे हैं, सूचना के आलोक में टीम ने त्वरित कार्रवाई की, जिसमें एक युवक को रंगे हाथ धर दबोचा गया, जबकि कुछ अन्य युवक अंधेरे का लाभ उठाकर काले रंग की एक कार से फरार होने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details