चतरा: भारत सरकार के विद्युत अधिनियम 2020 निजीकरण के विरोध में चतरा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में विद्युत कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्युत विभाग पदाधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के आह्वान पर जिले में कार्यरत विद्युत पदाधिकारियों और कर्मियों ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.
विद्युत कर्मियों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
कर्मियों ने बताया कि समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में उपभोक्ताओं और कर्मियों के हक और अधिकार की मांग को लेकर पूरे देश में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद अगर सरकार अपने निर्णय पर अडिग रहती है, तो दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा में जुटे विद्युत कर्मियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. आंदोलित कर्मियों ने सरकार से बिजली विभाग के नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए जनहित में निर्णय लेने की अपील की है.