झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आठ को किया गिरफ्तार - Jharkhand news

चतरा के हंटरगंज में पीट पीटकर एक की हत्या मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Eight accused arrested in Chatra lynching case
Eight accused arrested in Chatra lynching case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 8:09 PM IST

रांची: चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव में प्रेमिका से मिलने गए कुंदन कुमार को लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. प्रेमिका से मुलाकात में उसकी मदद कर रही गोली देवी नाम की महिला को भी लोगों ने बुरी तरह पीटा. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

ये भी पढ़ें:Mob Lynching in Jharkhand: चतरा में प्रेमी जोड़े की पिटाई, प्रेमिका की गई जान

पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. बताया गया कि कुंदन कुमार का गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 20 अगस्त की शाम वह गांव की एक महिला गोली देवी की मदद से उससे मिलने की कोशिश कर रहा था. तभी लड़की के घरवालों और गांव के कई लोगों ने दोनों को पकड़ा और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा.

दोनों की पिटाई के बाद घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए हंटरगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कुंदन ने दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी महिला गोली देवी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद गांव के श्रवण कुमार, रंजीत भुईयां, कांग्रेस भुईयां, रंजू देवी, सविता देवी, शोभा देवी, सोमरी देवी और कमलेश भुईयां को गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई. एसआईटी में उनके अलावा हंटरगंज पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय व थाना प्रभारी सनोज चौधरी शामिल थे. जांच-पड़ताल के दौरान एसआइटी ने पिटाई के लिए इस्तेमाल किए गए तीन डंडे, दो मोटरसाइकिल, एक गमछा और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

(इनपुट- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details