चतरा: ईद करीब है, रोजेदार बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. इसके 13 या 14 मई को मनाए जाने की संभावना. बहरहाल यह चांद पर निर्भर है. इस बीच मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख रहे हैं. क्या बड़े, बुजुर्ग और बच्चे सभी रोजे का फर्ज निभा रहे हैं. लेकिन इस साल ईद पर कोरोना का साया है. भीड़ में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत दोपहर दो बजे के बाद दुकान बाजार बंद करने के निर्देश हैं. इसका कारोबार पर असर पड़ रहा है. लोग खुद भी भीड़-भाड़ से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इससे ईद पर बाजारों में होने वाली रौनक फीकी पड़ गई है.
ये भी पढ़ें-रांची: उर्दू शिक्षकों को हेमंत सरकार ने दिया ईद का तोहफा, वेतन मिलने का रास्ता साफ
जिला मुख्यालय हो या प्रखंड मुख्यालय या कोई और ग्रामीण इलाका सभी जगह के बाजारों पर कोरोना का असर दिख रहा है. बाजारों में ईद पर होने वाली पहली जैसी भीड़ नहीं दिखाई दे रही है. कुछ कोरोना के चलते खराब हुई आर्थिक सेहत और कुछ भीड़ में कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लोग जरूरी सामान की खरीदारी में भी कटौती कर रहे हैं. फल, दूध के अलावे अन्य सामानों की दुकानें लगी हैं, लेकिन दूसरी दुकानों पर खरीदार कम ही दिखते हैं.