झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, ड्रोन कैमरे से हो रही जंगली क्षेत्रों की निगरानी

झारखंड में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

Drone cameras are being monitored in wild areas in Chatra
ड्रोन कैमरे से हो रही जंगली क्षेत्रों की निगरानी

By

Published : Nov 30, 2019, 1:39 PM IST

चतरा: पहले चरण का मतदान सुबह से ही जारी है. नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद है. नक्सलियों, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तीन दर्जन से अधिक पारा मिलिट्री फोर्स और जिला बल के जवानों की तैनाती की गई है. वहीं संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. सुरक्षाकर्मी जंगली इलाकों में ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए हैं, ताकि कोई भी किसी तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सके.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: चतरा में मतदान जारी, महागठबंधन प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी ने की वोटिंग, जीत का किया दावा

नक्सलियों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन के कैमरे के लोकेशन के आधार पर जंगली इलाकों में पारा मिलिट्री फोर्स अभियान चला रहा है. सुरक्षाकर्मियों को जहां भी कुछ संदेह हो रहा है वहां तुरंत छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details