चतरा :गंभीर बीमारियों का उपचार कर लोगों को जीवन दान देने वाला जिले का स्वास्थ्य महकमा इन दिनों सदमे के दौर से गुजर रहा है. यूं कहें तो यहां धरती के भगवान तो हैं लेकिन इनके करतूतों के कारण ही आज विभाग अंतिम सांसे गिन रहा है. ऐसा नहीं है कि यहां संसाधनों की कमी है. कमी है तो सिर्फ और सिर्फ महानुभावों की दृढ़ इच्छाशक्ति की.
मजे की बात तो यह है कि जिले के प्रभारी मंत्री स्वास्थ्य मंत्री ही हैं इसके बावजूद अपने लालफीताशाही रवैया से गरीब और असहाय लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ये धरती के भगवान, ना तो अपने आकाओं की सुनते हैं और ना ही तंत्र की. ऐसे में उनके नीतियों का कोप भाजन जिले के आम जनमानस को जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है.
चतरा अनुमंडल अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा प्राप्त है. इसके सफल संचालन के साथ-साथ आम जनमानस के स्वास्थ सुविधाओं को निरंतर प्रगतिशील बनाए रखने के लिए महकमा प्रतिमाह लाखों करोड़ों रुपए खर्च भी करते हैं. इतना ही नहीं सरकार ने धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों को भी यहां पदस्थापित किया गया है जिससे जरूरतमंदों को उचित समय पर उपचार मिलने के साथ-साथ जीवनदान भी मिल सके. लेकिन सरकारी रहनुमा ही आज तंत्र के उद्देश्यों पर पानी फेरने पर तुले हैं. यूं कहे तो अस्पताल है, संसाधन भी है लेकिन यहां पदस्थापित डॉक्टरों में मानवीय संवेदना नही है.
जिला मुख्यालय से फरार रहते हैं चिकित्सक
सदर अस्पताल की स्थिति यह है कि स्वास्थ्य व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए यहां 7 चिकित्सक पदस्थापित किए गए हैं. लेकिन दो-तीन चिकित्सकों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी बगैर इजाजत जिला मुख्यालय से बाहर रहते हैं. ऐसे में जिले में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो जरूरतमंदों की जिंदगी ऊपर वाले के भरोसे ही रह जाती है ना तो यहां आपात स्थिति में मरीजों को धरती के भगवान दर्शन देते हैं और ना ही अन्य सरकारी रहनुमा.
नियमों की अनदेखी कर मुख्यालय से रहते हैं फरार
स्वास्थ्य विभाग में सदर अस्पताल में डॉ. राजीव रंजन, डॉ. संजय सिद्धार्थ, डॉ. विजय कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ. ई सोरेन, डॉ प्रवीण कुमार और डॉ. एसएन सिंह के अलावा एक अन्य महिला चिकित्सक को पदस्थापित कर दिया है. इसमें महिला चिकित्सक लंबे समय से छुट्टी पर है. जबकि डॉ विजय कुमार को सदर अस्पताल का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
नियम के मुताबिक सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों को प्रत्येक दिन ड्यूटी करना है और आपात स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से 8km की परिधि में रहना है. ताकि आपातकालीन सूचना पर तत्परता दिखाते हुए सभी चिकित्सक सदर अस्पताल में मौजूद रह सकें. लेकिन यहां पदस्थापित डॉ.एसएन सिंह और डॉ. प्रवीण कुमार को छोड़ दिया जाए तो सभी अन्य चिकित्सक सरकार के नियमों और सिविल सर्जन के आदेशों को टालते हुए आपसी सामंजस्य बनाकर बगैर इजाजत जिला मुख्यालय से फरार हो जाते हैं.