झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः जाम के खिलाफ कार्रवाई, DTO ने 111 कोल वाहनों को किया जब्त - कोल परियोजना

चतरा में आए दिन हो रही जाम की समस्याओं को देखते हुए 111 कोल वाहनों को जब्त किया है. इन वाहनों को ब्लैकलिस्टेड करने की अनुशंसा के साथ-साथ पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

111 कोल वाहनों को परिवहन पदाधिकारी ने किया जब्त

By

Published : Aug 4, 2019, 5:27 PM IST

चतरा : जिला प्रशासन ने टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित कोल परियोजनाओं में ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे कोल वाहनों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है. डीसी के निर्देश पर चलाए गए विशेष ड्राइव के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने 111 कोल वाहनों को जब्त किया है.

देखें पूरी खबर


ब्लैकलिस्ट में शामिल करने की अनुशंसा
इतना ही नहीं परिवहन नियमों को चुनौती देने वाले जब्त सभी वाहनों को ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा भी परिवहन कार्यालय ने सीसीएल प्रबंधन से की है. साथ ही सभी वाहनों पर पांच-पांच हजार रुपये का फाइन किया गया है. डीटीओ की इस कार्रवाई से कोलियरी में हड़कंप मच गया है.


क्यों हुई यह कार्रवाई
गुरूवार को टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली कोल परियोजना के गेट पर मरीज को ले जा रहे वाहन के लिए महज रास्ता मांगने पर ट्रांसपोर्टरों के गुट ने मरीज के परिजन की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. दरअसल गंभीर रूप से घायल एक युवक को उसके परिजन बेहतर उपचार के लिए रिम्स ले जा रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी आम्रपाली के पास सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े कोल वाहनों के कारण जाम में फंस गई. जिसके बाद मरीज के परिजन गाड़ी से उतरकर मौके पर मौजूद लोगों से वाहनों को किनारे कर गाड़ी को रास्ता देने की फरियाद करने लगे. बस यही देखकर ट्रांसपोर्टर के गुटों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

वायरल हुआ वीडियो
मरीज के परिजनों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों को जप्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने की अनुशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details