चतराः जिले के कोयलांचल टंडवा में तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया. युवक दो दिन से लापता था. टंडवा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में स्थित तालाब से युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान संजय कान्दू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चतरा: तालाब में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - चतरा में तालाब में शव बरामद
चतरा में दो दिन से लापता युवक का शव तालाब से बरामद किया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-भारतीय फुटबॉल टीम में खेलेंगी गुमला की सुमति, एडवांस ट्रेनिंग के लिए गोवा रवाना
संजय दो दिन से अपने घर से लापता था, जिसके बाद परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच चौक के समीप स्थित तालाब में संजय का शव बरामद किया गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही है. वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है.