चतरा: सीआरपीएफ 190 बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया. द्वितीय कमान पदाधिकारी मुन्ना सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान जवानों ने विभिन्न इलाकों में जमा कचरे को साफ किया. इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया.
शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए जवानों ने अपने आसपास के इलाकों की नियमित साफ-सफाई करने की बात कही. उन्होंने लोगों से कचरे को एक निश्चित स्थान पर ही फेंके की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ और सुंदर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से देश भर में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है.