झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: सीआरपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान, लोगों से कहा- कहीं भी मत फेंके कचरा

चतरा में सीआरपीएफ 190 बटालियन के अधिकारियों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. जवानों ने लोगों से अपील कूड़ा-कचरा को एक निश्चित स्थान पर फेंकने की अपील की.

सीआरपीएफ जवानों ने चलाया सफाई अभियान

By

Published : Sep 20, 2019, 4:42 PM IST

चतरा: सीआरपीएफ 190 बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया. द्वितीय कमान पदाधिकारी मुन्ना सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान जवानों ने विभिन्न इलाकों में जमा कचरे को साफ किया. इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश भी दिया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए जवानों ने अपने आसपास के इलाकों की नियमित साफ-सफाई करने की बात कही. उन्होंने लोगों से कचरे को एक निश्चित स्थान पर ही फेंके की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ और सुंदर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से देश भर में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

मौके पर अधिकारियों और जवानों ने कहा कि सभी की सकारात्मक भागीदारी से ही योजनाएं शत-प्रतिशत क्रियान्वित होंगी. क्योंकि जबतक हमारा समाज जागरूक नहीं होगा, तबतक स्वच्छ और समृद्ध समाज की परिकल्पना बेमानी होगी. अभियान के दौरान लोगों को नियमित साफ-सफाई करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details