झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने पोस्टर चिपकाकर फैलाई दहशत, सरकारी कर्मियों को दी धमकी - गिरोह

चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर दिन नए आपराधिक गिरोह पनप रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में चतरा प्रस्तुति कमेटी (सीपीसी) नाम के नए आपराधिक गिरोह ने दस्तक दी है.

चतरा में पोस्टरबाजी

By

Published : Jul 4, 2019, 12:10 PM IST

चतरा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन हो रहे नए आपराधिक गिरोह का उदय पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. इन गिरोहों में शामिल अपराधी आराम से छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर क्राइम की दुनिया में अपना पांव जमाने में जुटे हैं.

चतरा में पोस्टरबाजी से दहशत

नया आपराधिक गिरोह
जिले में चतरा प्रस्तुति कमेटी (सीपीसी) नाम के नए आपराधिक गिरोह ने दस्तक दी है. गिरोह के सदस्यों ने सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत भवन के पास पोस्टरबाजी कर सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

सरकारी कार्य नहीं करने की चेतावनी
गिरोह के सदस्य भिखलाल महतो के नाम का हाथ से लिखा पर्चा चिपकाकर अपराधियों ने पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी सरकारी कार्यालय के कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों को 4 जुलाई से 6 जुलाई तक कार्यालय बंद कर कोई भी सरकारी कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है.

जान से मारने की धमकी
पर्चा में कहा गया है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में बिचौलिया पंथी हावी है. जिसका सीपीसी विरोध करता है. पर्चा के माध्यम से अपराधियों ने गिरोह के निर्देशों का अवहेलना कर कार्यालय खोलकर काम करने वाले सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें-HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY: ढेरों बधाई माही

कार्रवाई का निर्देश
इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर को हटा दिया है. एसपी ने कहा है कि क्षेत्र में लूट और शराब के धंधे में संलिप्त चंद अपराधी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. थाना प्रभारियों को सीमावर्ती थानों से समन्वय स्थापित कर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details