चतरा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन हो रहे नए आपराधिक गिरोह का उदय पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. इन गिरोहों में शामिल अपराधी आराम से छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर क्राइम की दुनिया में अपना पांव जमाने में जुटे हैं.
नया आपराधिक गिरोह
जिले में चतरा प्रस्तुति कमेटी (सीपीसी) नाम के नए आपराधिक गिरोह ने दस्तक दी है. गिरोह के सदस्यों ने सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत भवन के पास पोस्टरबाजी कर सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
सरकारी कार्य नहीं करने की चेतावनी
गिरोह के सदस्य भिखलाल महतो के नाम का हाथ से लिखा पर्चा चिपकाकर अपराधियों ने पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी सरकारी कार्यालय के कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों को 4 जुलाई से 6 जुलाई तक कार्यालय बंद कर कोई भी सरकारी कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है.