चतरा: जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के खपीया गांव में सोमवार की रात घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा की गर्दन काट कर हत्या कर दी. मृतक भोले शंकर साव खाद-बीज विक्रेता था, जबकि उसका भतीजा प्रमोद साव फलों की दुकान चलाता है. दोनों की दुकान सिमरिया चौक पर आमने-सामने है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार चाचा-भतीजा में दुकान और भूमि संबंधी विवाद लंबे समय से चला रहा था.
हंसुए से चाचा के गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाटः सोमवार की रात यह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिससे आक्रोशित भतीजे ने चाचा के गर्दन पर हंसुए से वार कर दिया. भतीजा इतना आक्रोशित था कि घर से लोहे का दाब लाकर उसने चाचा के गले पर वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
चाची ने बचाने का किया था काफी प्रयासःघटना के वक्त घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में सिमरिया चौक के किसान भवन गए थे. घर में सिर्फ भोले शंकर की पत्नी थी. उसने चाचा-भतीजा में झगड़ा होता देखकर बीच-बचाव का काफी प्रयास किया, लेकिन भतीजा नहीं माना. वहीं हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी परिवार सहित अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. साथ में अपने साथ हथियार भी ले गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटीःवहीं, घटना के बाद मृतक के घर में की चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलते ही मृतक के घर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.