चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कुंदा प्रखंड मुख्यालय निवासी मोहन राम के 30 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई है. रॉकी श्रीराम फाइनेंस नामक कंपनी में फाइनेंस और कलेक्शन डिपार्टमेंट में काम करता था. परिजनों के अनुसार रॉकी प्रतापपुर काम करने गया था, लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान उसका शव प्रतापपुर-कुंदा मुख्य पथ पर स्थित जगन्नाथपुर गांव के जंगल की झाड़ी से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-चतरा में सड़क दुर्घटना, टैंकर पलटने से ड्राइवर की मौत
परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोपः परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को सड़क किनारे फेंकने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है. मृतक के परिजनों के अनुसार रॉकी प्रतापपुर में श्रीराम फाइनेंस कंपनी में काम करता था. वह कंपनी में फाइनेंस के साथ-साथ कलेक्शन का काम भी करता था.
काम के सिलसिले में प्रतापपुर गया था युवकः काम के सिलसिले में वह घर से प्रतापपुर के लिए निकला था. दिन भर काम करने के बाद वह प्रतिदिन की तरह प्रतापपुर से अपने घर कुंदा मोटरसाइकिल से लौट रहा था, लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. इस दौरान परिजनों की चिंता तब और बढ़ गई, जब रॉकी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रॉकी की खोजबीन शुरू कर दी. तभी परिजनों को सूचना मिली कि रॉकी का शव जगन्नाथपुर जंगल की झाड़ी में पड़ा है.