चतराः जिले में सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. बड़ी घटना को अंजाम देकर चतरा को दहलाने की फिराक में जुटे संगठन के सब जोनल कमांडर बब्बन भोक्ता उर्फ बब्बन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम ने गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर प्लांट किए गए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किए हैं.
प्रतापपुर थाना क्षेत्र से हुई नक्सली की गिरफ्तारीःनक्सली की गिरफ्तारी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नौकाडीह गांव से हुई है. मामले को लेकर चतरा एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी. एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सब जनल कमांडर बबन भोक्ता उर्फ बब्बन जी संगठन के विस्तार करने के साथ-साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने गांव नौकाडीह के पास भ्रमणशील है. इस सूचना पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने गांव में अभियान चलाकर नक्सली को गिरफ्तार किया है.
जंगल में प्लांट किए गए दो शक्तिशाली केन बम बरामदः एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नटकईया के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली आईईडी बम प्लांट किया है. नक्सली की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों आईईडी केन बम बरामद कर लिया है. इसके आलावा 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैश हेडर और बैट्री भी बरामद किया है.
कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है बब्बन जीःएसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन में पिछले 12 वर्षों से सक्रिय था और अपने दस्ते के सदस्यों के साथ मिलकर कई बड़ी आगजनी और गोलीबारी जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम भी दे चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.