झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में संदिग्ध महिला की सूचना पर मचा हड़कंप, इलाके को किया गया सील

चतरा में कोरोना संदिग्ध महिला की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी स्वास्थ्य टीम के साथ संदिग्ध महिला के घर पहुंचे और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भिजवाया और इलाके को पूरी तरह से सील कर सेनेटाइज कराया जा रहा है.

Corona suspected woman arrived in Chatra
पुलिस बल तैनात

By

Published : Apr 29, 2020, 8:08 PM IST

चतरा: जिला प्रशासन को कोरोना संदिग्ध महिला के पहुंचने की सूचना मिलने पर शहर में अचानक हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी स्वास्थ्य टीम के साथ संदिग्ध महिला के घर पहुंचे और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए रिम्स भिजवाया. महिला रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज कराकर वापस चतरा लौटी थी. सैंपल लेने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर जिला प्रशासन ने सेनेटाइज कराया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रांची डीसी ने चतरा डीसी को पत्र भेजकर कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आई चतरा की एक मरीज की सूचना दी थी. रांची डीसी ने पत्र में बताया था कि रांची के एक निजी अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिली है. उस महिला के संपर्क में चतरा की महिला अस्पताल में ही आई थी. जिसके बाद वह प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर चतरा पहुंच गई है.

ये भी देखें-कृषि के आधुनिक उपकरण से किसान वंचित, लाखों की मशीन सरकारी उदासीनता की चढ़ी भेंट

रांची डीसी के इस पत्र के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध महिला के चतरा शहर स्थिति छठ इलाके में अवस्थित घर पहुंची. जहां पहले तो उसका टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया उसके बाद नगरपालिका के सहयोग से इलाके को सील करते हुए सेनीटाइज करने की प्रक्रिया शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details