झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पुलिस ने की शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, बिहार भेजी जा रही नकली शराब की खेप कार सहित जब्त - चतरा न्यूज

चतरा पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान वाहन सहित मिलावटी अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की (Consignment Of Spurious Liquor Seized In Chatra) है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

Consignment Of Spurious Liquor Seized In Chatra
Seized Car

By

Published : Dec 31, 2022, 9:39 PM IST

चतराः जिले में सक्रिय इंटर स्टेट शराब माफियाओं के विरुद्ध चतरा पुलिस लगातार एक्शन में है. नए साल के स्वागत के जश्न के चंद घंटे पूर्व पुलिस ने तस्करों को एक और बड़ा झटका दिया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिहार भेजी जा रही नकली अंग्रेजी शराब की खेप को चतरा पुलिस ने जब्त कर (Consignment Of Spurious Liquor Seized In Chatra) लिया है.

ये भी पढे़ं-चतरा में अवैध शराब कारोबार पर बड़ा कानूनी शिकंजा, आधा दर्जन भट्ठी ध्वस्त

वाहन जांच अभियान में पुलिस को मिली सफलताः गुप्त सूचना के आधार पर चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तस्करों के विरुद्ध वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस ने काईवाई करते हुए शराब की खेप पकड़ी (Chatra Police Got Success During Vehicle Checking) है. चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच 22 पर स्थित मुरैनवा मोड़ के समीप से अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है.

गाड़ी छोड़ कर शराब तस्कर हुए फरारःहालांकि इस दौरान तस्कर मौके से गाड़ी छोड़ पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने वाहन की तलाशी के दौरान तस्करी में प्रयुक्त कार और सात कार्टून में बंद 750 एमएल की करीब एक लाख रुपए मूल्य की 84 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब की बोतलों पर एक नामचीन कंपनी का स्टीकर लगा है.

शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः वहीं गाड़ी छोड़ मौके से फरार हुए तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. अभियान में थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई ओम शरण और एएसआई अखिलेश कुमार समेत सैट 149 के सशस्त्र बल के जवान और सहायक आरक्षी शामिल थे.

बिहार भेजी जा रही थी शराब की खेपः थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा चार चक्का गाड़ी में अवैध नकली अंग्रेजी शराब बिहार भेजी जा रही है. जिसकी आपूर्ति नए साल के जश्न के दौरान ड्राई स्टेट में होनी है. सूचना पर ही वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों की साजिश को विफल किया गया है. उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. इसी का नतीजा है कि निरंतर शराब तस्करों और शराब की खेप पकड़ी जा रही है. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details