झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा के सरकारी बस स्टैंड का हाल बदहाल, बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव

चतरा के एक मात्र सरकारी बस स्टैंड की हालत काफी खराब है. जिसके कारण ड्राइवर और खलासी सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बदहाली को ठीक करने की कोई ठोस कदम चतरा नगर परिषद की ओर से नहीं उठाया जा रहा है.

condition of chatra government bus stand is very bad
चतरा के सरकारी बस स्टैंड का हाल बदहाल

By

Published : Apr 14, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:27 AM IST

चतरा:जिले का एक मात्र सरकारी बस स्टैंड इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बस स्टैंड परिसर में न तो उचित शौचालय की व्यवस्था, न ही पेयजल की व्यवस्था, न ही यात्रियों के बैठने की लिए उचित व्यवस्था है और न ही यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- राजधानी में दशहत, तीन लोगों की सड़क पर गिरते ही हुई मौत

बस स्टैंड का हाल बदहाल

सरकारी बस स्टैंड के आस-पास के परिसर में गदंगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे बीमारियों का भय हमेशा बना रहता हैं. ये बदहाली चतरा नगर निगम के कार्यशैली की पोल खोल रही है. गर्मी के मौसम में बस स्टैंड में बस के ड्राइवर और खलासी सहित राहगीर भी पानी के लिए खासे परेशान दिखते हैं. इस बदहाली को ठीक करने की कोई ठोस कदम चतरा नगर परिषद की ओर से नहीं उठाया जा रहा है. पानी और शौचालय की व्यवस्था को लेकर कई बार विभाग को सूचना दी गई पर विभाग से सिर्फ आश्वासन मिला है. इस मामले में चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा ने कहा कि चतरा नगर परिषद की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही सारी व्यवस्था को ठीक किया जाएगा.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details