झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलवाद विपक्ष की देन, घोटालेबाज जाएंगे होटवारः रघुवर दास - सिमरिया में रघुवर दास

चतरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि जेएमएम, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर राज्य के संसाधनों को लूटने का काम किया. उन्होंने राज्य में नक्सलवाद के लिए भी विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया.

सिमरिया में रघुवर दास

By

Published : Nov 23, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:44 AM IST

चतरा: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को सिमरिया पहुंचे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी किशुन दास के नामांकन जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रघुवर दास ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा.इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी सह बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और सांसद सुनील सिंह भी मौजूद रहे.

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में 14 वर्षों तक शासन करने वाली विपक्षी पार्टियों और उसके नेताओं ने झारखंड का दोहन किया है. जेएमएम, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर राज्य के संसाधनों और खजाने को दोनों हाथों से लूटने का काम किया. ये लोग पैसे के खातिर किसी भी स्तर तक जा सकते हैं.

झामुमो मतलब झारखंड मुद्रा मोचन पार्टीः रघुवर

उन्होंने ये भी कहा कि झामुमो का मतलब झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी है. जेएमएम, कांग्रेस और राजद में सरकार बनाने का दम नहीं है. यही कारण है कि राज्य की खनिज संपदाओं पर गिद्ध नजर जमाए ये लोग गठबंधन कर फिर से सत्ता हासिल करने की फिराक में लगे हैं. कोई दस सीट पर चुनाव लड़ रहा है तो कोई बीस और तीस सीट पर. ऐसे में समझा जा सकता है कि जो अपने दम पर सरकार बनाने की हिम्मत नहीं रखता वह प्रदेश का क्या विकास करेगा.

ये भी पढ़ें-लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दारोगा समेत 4 जवान शहीद

नक्सलवाद के लिए विपक्ष जिम्मेदार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में देश और प्रदेश में आतंकवाद और उग्रवाद चरम पर था लेकिन डबल इंजन की सरकार बनते ही विकास विरोधी नक्सलियों और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. सीएम ने कहा कि देश में मजबूत और सशक्त सरकार की ही देन है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक कानून लागू है. झारखंड में उग्रवाद के लिए रघुवर दास ने कांग्रेस, जेएमएम और राजद को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि उनके शासनकाल में प्रदेश में उग्रवाद चरम पर पहुंच गया था लेकिन पिछले पांच वर्ष के दौरान उग्रवाद को बहुत हद तक पूरे झारखंड से समाप्त कर दिया गया है.

2024 तक सभी घरों में नल से पानी

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि चतरा और मनोहरपुर में जल्द स्टील प्लांट लगेगा. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. यूपीए सरकार की तरह यहां से खनिज को खोदकर बाहर ले जाने की इजाजत किसी को नहीं मिलेगी. अगर कोयले की खुदाई यहां होगी तो प्लांट भी यहीं लगेगा. झारखंड से कोयले का निर्यात नहीं होगा बल्कि कोयले से बिजली का निर्माण कर उसे बेचा जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2024 तक सभी घरों में नल से पानी पहुंचाया जाएगाय ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा होने के बाद गांवों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष के दौरान डबल इंजन की सरकार में झारखंड में विकास का बहुत काम किया है. 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई है. सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में भी बेहतर काम किया गया है. महिला सशक्तिकरण के लिए सखी मंडल को आंगनबाड़ी के लिए पोषाहार बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है ताकि झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें.

घोटालेबाजों को भेजेंगे होटवार

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में लुटेरों और घोटाले बाजों के लिए सत्ता में नहीं बल्कि होटवार में जगह है. जो लोग गरीबों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालेंगे उन्हें होटवार भेजा जाएगा. रघुवर ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसने गौ माता का चारा खाया, आज वो कहां है देख लीजिए. यही हाल हर घोटालेबाज का होगा.

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details