चतरा: डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन जब डॉक्टर इंसान को जिंदगी देने के बजाय मौत देने लगे तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. दरअसल, चतरा सदर अस्पताल में सदर प्रखंड के खाप गांव निवासी राजू भारती की पत्नी और दुधमुंही बच्ची को सांप (करैत) ने काट लिया.
दोनों को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उस समय ड्यूटी पर डॉक्टर राजीव रंजन तैनात थे. उन्होंने सांप के न काटने की बात कहकर पीड़ित का उपचार करने के बजाय डांट फटकार कर भगा दिया.
डॉक्टर ने इलाज करने से किया इनकार
इस दौरान परिजन गुहार लगाते रहे पर डॉ राजीव रंजन ने उपचार नहीं किया. ऐसे में घर जाते-जाते इलाज के अभाव में मासूम की मौत हो गई. गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों के समझाने के बाद राजू भारती दोबारा अपनी पत्नी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, तब तक रोस्टर बदल गया था. ड्यूटी पर तैनात डॉ अरविंद केशरी ने महिला का उपचार करना शुरू कर दिया.