चतरा: कोरोना संक्रमण को लेकर देश मे लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का चतरा आगमन निरंतर जारी है. दूसरे प्रदेशों में फंसे कुछ मजदूर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने गांव लौट रहे हैं तो कोई अपनी बेबसी और परेशानियों से निजात पाने को लेकर पैदल या साइकिल से ही अपने घर वापसी कर रहे है. ऐसे में रोजगार के तलाश में बंगाल गए चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के तेसरचेपा गांव का रहने वाला मजदूर फूलदेव भुइयां की दर्दनाक मौत सड़क दुर्घटना में हो गई.
बता दें कि फूलदेव बंगाल रोजगार के तलाश में गया था. जहां लॉकडाउन के कारण काम बंद होने के बाद उसके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में फूलदेव अपने घर के लिए साइकिल से ही निकल गया लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. बंगाल के ही अंडाल थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे उठाकर दुर्गापुर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.