झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे पर नकेल के लिए योगी मॉडल अपनाएगी चतरा पुलिस, अफीम माफिया का घर ध्वस्त होगा - चतरा पुलिस का योगी मॉडल

नशे पर नकेल के लिए चतरा पुलिस योगी मॉडल अपनाएगी (Yogi model to crack down on illegal drugs business). इसके लिए पुलिस कोर्ट की मदद लेगी और उसका घर कुर्क कराएगी. अफीम माफिया घर भी ध्वस्त किया जाएगा.

Chatra police will adopt Yogi model to crack down on illegal drugs business
नशे पर नकेल में योगी मॉडल अपनाएगी चतरा पुलिस

By

Published : Sep 27, 2022, 10:26 PM IST

चतरा: दिन-प्रतिदिन बढ़ते नशा खुरानी गिरोह के प्रकोप और अफीम माफिया की गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर चतरा पुलिस सक्रिय हो रही है. इसके लिए पुलिस योगी मॉडल अपनाएगी (Yogi model to crack down on illegal drugs business). हालांकि पुलिस इसके लिए न्यायालय की मदद लेगी. इसके तहत पुलिस लम्बे समय से फरार नशे के कारोबारियों और अफीम तस्करों के घरों की कुर्की कराएगी. साथ ही घर ध्वस्त करने की भी चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-रांची में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, रिफिलिंग कर बिहार भेजने की थी तैयारी

एसडीपीओ चतरा अविनाश कुमार के मुताबिक इसी अभियान के तहत मंगलवार को सदर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार अफीम माफिया मोहम्मद यूसुफ के घर में इस्तिहार चिपकाया है. डुगडुगी बजाकर एक माह के भीतर न्यायालय में सरेंडर करने की भी हिदायत दी है. सरेंडर नहीं करने पर घर कुर्क कर ध्वस्त करने की बात कही गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के खानका मस्जिद रोड स्थित अफीम तस्कर के घर किया है. हालांकि इस दौरान फरार तस्कर के घर ताला बंद रहने के कारण आसपास के लोगों से पुलिस ने उसे न्यायालय में सरेंडर करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है.

तस्करी में पकड़े गए गुरुजीः इधर चतरा में प्रतिबंधित अफीम और गांजा की खेप के साथ पारा शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा थाना पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेसरा के सहायक शिक्षक अरविंद शर्मा को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सहायक शिक्षक अफीम और गांजा लेकर तस्करी करने जा रहा था. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार पारा शिक्षक के पास से 775 ग्राम अफीम और 255 ग्राम तस्करी का गांजा व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details