झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पुलिस ने नशा कारोबारियों के विरुद्ध कसा शिकंजा, 10 तस्कर गिरफ्तार - चतरा क्राइम न्यूज

चतरा पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 10 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

chatra crime news
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

By

Published : Dec 16, 2020, 4:33 PM IST

चतरा: एक बार फिर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के विरुद्ध शिकंजा कसा है. एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर देर रात विशेष छापामारी अभियान चलाकर लंबे समय से फरार अवैध पोस्ता की खेती करने व अफीम तस्करी में संलिप्त दस अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट के मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नक्सल प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र के चिलोई व चेतमा गांव से हुई है.

थाना प्रभारी बंटी यादव ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से अफीम की तस्करी व पोस्ता की खेती में संलिप्त कुछ फरार अभियुक्त तिलोई व चेतना गांव में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कुंदा के नेतृत्व में जिला बल व सैट के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. अभियान के दौरान ही दसों फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details