चतराः जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित कोयलांचल में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर संदेहास्पद परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं शव की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव निवासी सीसीएल कर्मी संजय यादव के रूप में की गई है.
Murder In Chatra: चतरा में सीसीएल कर्मी की हत्या, रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया शव - झारखंड न्यूज
चतरा में सीसीएल कर्मी की हत्या कर दी गई है. कर्मी का शव पुलिस ने रेलवे पटरी से बरामद किया है. मृतक कर्मी गुरुवार से ही लापता था. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
आम्रपाली कोल परियोजना में काम करता था संजय, गुरुवार शाम से था लापताःबताया जाता है कि सीसीएल कर्मी संजय यादव आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कार्यरत थे. संजय गुरुवार शाम करीब 7ः00 बजे के लापता था. वहीं शुक्रवार अहले सुबह शिवपुर-टोरी रेल लाइन के बीच गोड़वार गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा. शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना टंडवा थाना पुलिस को दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद टंडवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
अपराधियों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकाः वहीं इस संबंध में चतरा के एसडीपीओ शंभु सिंह ने आशंका जताई है कि सीसीएलकर्मी संजय यादव की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए अपराधियों ने रेलवे ट्रैक के बगल में शव को फेंक दिया है. बहरहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है.
परिजनों ने फिरौती के लिए हत्या करने का लगाया आरोपः इधर, मृतक के परिजनों ने फिरौती के लिए संजय का अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर एसपी राकेश रंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठिच कर मामले की जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.