चतरा: हैकरों ने भोली-भाली जनता को ठगने के लिए नया तरकीब ढूंढ निकाला है. अब प्रतिष्ठित और कद्दावर नेता की डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने का तरकीब निकाला है. ऐसा ही एक मामला सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन कुमार दास के साथ घटा है. विधायक के नाम से नया फेसबुक आईडी बनाकर हैकरों ने लोगों से पैसे की मदद मांग रहे हैं.
इस बारे में विधायक किशुन कुमार दास ने बताया कि इसकी सूचना जिले के एसपी ऋषभ झा को दी है. विधायक किशुन दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी इस तरह की झांसे में न आये. उनकी ओर से किसी से सहायता नहीं मांगी जा रही है. यदि कोई ऐसा करता है तो मुझे सूचित करें साथ ही ऐसे फ्रॉड करने वाले लोगो से बचे.
विधायक को बदनाम करने की साजिश: भाजपा
सिमरिया विधायक के डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाने के बाद अभी भी विधायक की फ्रेंड लिस्ट में 60 से 70 लोगो को जोड़ा गया है. नई फर्जी आईडी मैसेंजर पर पैसे की मांग की जा रही है. भाजपा पार्टी के नेताओं ने बताया कि कोई विधायक की छवि को ठेस पहुंचाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा है, जिससे लोगों को होशियार रहने की जरूरत है.