झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: BJP विधायक की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, लोगों से मांग रहा है पैसा - BJP विधायक किशुन कुमार दास

चतरा के सिमरिया विधानसभा से विधायक किशुन कुमार दास की डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाकर हैकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश में लगे हैं. इस बारे में विधायक किशुन कुमार दास ने बताया कि इसकी सूचना जिले के एसपी ऋषभ झा को दी है. विधायक ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी इस तरह के झांसे में न आए.

fake account of mla kishun kumar das in chatra, BJP विधायक का बनाया गया डुप्लीकेट फेसबुक आईडी
किशुन कुमार दास

By

Published : Sep 5, 2020, 9:28 PM IST

चतरा: हैकरों ने भोली-भाली जनता को ठगने के लिए नया तरकीब ढूंढ निकाला है. अब प्रतिष्ठित और कद्दावर नेता की डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने का तरकीब निकाला है. ऐसा ही एक मामला सिमरिया विधानसभा के विधायक किशुन कुमार दास के साथ घटा है. विधायक के नाम से नया फेसबुक आईडी बनाकर हैकरों ने लोगों से पैसे की मदद मांग रहे हैं.

डुप्लीकेट फेसबुक आईडी

इस बारे में विधायक किशुन कुमार दास ने बताया कि इसकी सूचना जिले के एसपी ऋषभ झा को दी है. विधायक किशुन दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी इस तरह की झांसे में न आये. उनकी ओर से किसी से सहायता नहीं मांगी जा रही है. यदि कोई ऐसा करता है तो मुझे सूचित करें साथ ही ऐसे फ्रॉड करने वाले लोगो से बचे.
विधायक को बदनाम करने की साजिश: भाजपा

सिमरिया विधायक के डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाने के बाद अभी भी विधायक की फ्रेंड लिस्ट में 60 से 70 लोगो को जोड़ा गया है. नई फर्जी आईडी मैसेंजर पर पैसे की मांग की जा रही है. भाजपा पार्टी के नेताओं ने बताया कि कोई विधायक की छवि को ठेस पहुंचाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा है, जिससे लोगों को होशियार रहने की जरूरत है.

और पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेषः कोयला चोर नहीं ये हैं देश के भविष्य, शिक्षक पिनाकी कोयला चुनने वाले बच्चों का संवार रहे भविष्य

मामले की जांच की जा रही है:एसपी

इस मामले में चतरा एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सिमरिया विधायक की ओर से मामले की जानकारी दूरभाष पर दी गयी है. इस मामले को जांच किया जा रहा है. हर बिंदु पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details