चतरा:झारखंड में ब्राउन शुगर तस्करी (Brown Sugar Smuggling in Jharkhand) पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. राजपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव के जोधन यादव 200 ग्राम ब्राउन शुगर के गिरफ्तार किया गया. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख बताई जा रही है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव में एक व्यक्ति अवैध ब्राउन शुगर बेचने के फिराक में है. सूचना को सत्यापित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें-तस्कर हेलमेट में छिपाकर ले जा रहा था पांच लाख का ब्राउन शुगर, खुली ओडिशा तक के सौदागरों की कुंडली
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ब्राउन शुगर तस्कर जोधन यादव को 200 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (Brown Sugar Smuggler Arrested in Chatra) किया. इस संबंध में राजपुर थाना कांड संख्या- 101/021 धारा-21/25/27 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापामारी दल में विशेष रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, चतरा, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, थाना प्रभारी राजपुर, सहायक अवर निरीक्षक विरेन्द्र ठाकुर, राजपुर थाना के अतिरिक्त थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
रांची से गिरफ्तारी
इससे पहले 19 दिसंबर को रांची के वीआईपी इलाके में शुमार कांके रोड इलाके में ड्रग्स का कारोबार करने वाले प्रशांत उर्फ बिल्ला को रांची पुलिस ने गोंदा इलाके से धर दबोचा था. बिल्ला के पास से पुलिस ने सात पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया था. गोंदा पुलिस को जानकारी मिली थी कि कांके रोड इलाके में प्रशांत उर्फ बिल्ला नाम का तस्कर स्कूल, कॉलेजों में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने बिल्ला को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि डीएवी स्कूल के पास बिल्ला ब्राउन शुगर की सप्लाई के लिए आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे घेर कर धर दबोचा. बिल्ला के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई. जिसका वजन लगभग 460 मिलीग्राम बताया जा रहा है. तलाशी के दौरान बिल्ला के पास से 11 हजार रुपये बरामद किए गए. बिरला ने बताया है कि यह रुपए उसने ब्राउन शुगर बेचकर कमाए थे.
ये भी पढ़ें-ब्राउन शुगर के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा बिल्ला, सात पुड़िया भी बरामद
सरायकेला से गिरफ्तारी
18 दिसंबर को सरायकेला के आरआईटी थाने की पुलिस ने कुलुपटांगा खरकई नदी किराने से गश्त के दौरान ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्कर का नाम शेख शेर अली बताया जा रहा है और आरोपी ओडिशा के मयूरभंज का रहने वाला है. आरोपी हेलमेट में ब्राउन शुगर छिपाकर ले जा रहा था. उसे मानगो में इसकी डिलीवरी करनी थी. पुलिस की टीम कुलुपटांगा इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. इससे पुलिस को शक हुआ और टीम पीछा करते लगी. कुछ देर बाद उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ. तस्कर के पास 10.45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई थी.