चतरा: जिले के प्रतापपुर प्रखंड में पिछले दो सालों से क्षतिग्रस्त पुल के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. प्रतापपुर प्रखंड वासियों को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पुल की सौगात दी है. मंत्री ने बारिश के बाद नदी में आई तेज बाढ़ में बहे कठोन पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने नारियल फोड़ा और पूजा अर्चना की.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा वासियों को दी पुल की सौगात, जल्द होगा निर्माण - चतरा प्रतापपुर प्रखंड
चतरा के प्रतापपुर प्रखंड में पिछले दो सालो से क्षतिग्रस्त पुल के कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रखंड वासियों को पुल की सौगात दी है. जोरी-प्रतापपुर मुख्यपथ पर स्थित बांझाबहेर कठौन नदी पर लगभग 84 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास मंत्री ने नारियल फोड़ कर किया.
ये भी पढ़ें-रांची: बेड़ो में जंगली हाथी का उत्पात जारी, एक कच्चे घर को किया ध्वस्त
मौके पर श्रम मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जोरी प्रतापपुर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क पर से पुल बह जाने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले कोरोना संकट के कारण पुल का काम आगे नहीं बढ़ सका था. श्रम मंत्री ने कहा कि अब देश और प्रदेश से कोरोना का संकट लगभग टल चुका है. ऐसे में सरकार विकास योजनाओं को गति देने की स्थिति में आ चुकी है. उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण होने के बाद इलाके में विकास योजना को और भी गति दी जाएगी.