चतरा: पार्टी आलाकमान के निर्णय के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं पर भाजपा कठोर कार्रवाई करेगी. ऐसे नेताओं की सूची बनाकर अनुशासन समिति एक्शन के मूड में है.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने चतरा पहुंचे बिहार के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने पत्रकारों से कही. भाजपा अनुशासित लोगों की पार्टी है, जहां संगठन के साथ-साथ अनुशासन काम करता है. उन्होंने भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी राजेंन्द्र साव पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई दल से ऊपर नहीं होता. पार्टी लाइन को लांघते हुए अनुशासन भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि बिहार और अन्य राज्यों में भी पार्टी निर्णय के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए औरंगाबाद सांसद ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है, जो सीएम तक सीमित नहीं है. इस में सभी काम तरीके से होते हैं.