चतरा: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बीजेपी नेता की दर्दनाक मौत - भाजपा नेता विजय सिंह
चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बता दें कि आमीन पुल के पास अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई. कार में सवार भाजपा नेता विजय सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बीजेपी नेता का शव
चतरा: चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन पुल के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, घटनास्थल पर भाजपा नेता विजय सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि बीजेपी नेता अपने निजी कार्य से इटखोरी से चतरा जा रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. इस घटना से परिवार में मातम का महौल है.