चतरा के मतगणना केंद्र परिसर में लावारिस हालत में मिला बैलेट पेपर, प्रत्याशियों ने किया हंगामा - चतरा न्यूज
चतरा के मतगणना केंद्र परिसर में लावारिस हालत में मतपत्र और शराब की बोतलें मिली हैं. जिसके बाद मतदान केंद्र पर प्रत्याशी जमकर हंगामा कर रहे हैं.
ballot paper found in unclaimed condition
चतरा: मतगणना केंद्र परिसर में लावारिस हालत में भारी मात्रा में सरकारी मतपत्र एवं शराब की बोतलें फेंकी मिली. जिला प्रशासन पर प्रत्याशी और समर्थक फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा रहे हैं. लोगों में उहापोह की स्थिति बनी है. मतपत्र मिलने के बाद चतरा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में प्रत्याशियों ने हंगामा कर दिया है. मौके पर डीसी, एसपी और एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं. गोढ़ाई, पाराडीह, डमडोईया, गोददौड़, सिदकी, बभने व मोनिया पंचायत के मतपत्र हैं.