झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पहले मतदान फिर जलपान, सिमरिया के लोगों ने बताया वोट के अधिकार का महत्व - assembly election 2019

सिमरिया विधानसभा सीट पर 12 दिसंबर को मतदान होना है. इसको लेकर लोगों का कहना है कि अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अच्छे जनप्रतिनिधि को अपना मतदान देना चाहिए.

Awareness campaign on voting in Simaria
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

By

Published : Nov 27, 2019, 12:51 PM IST

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग तेज हो गई है. सिमरिया विधानसभा सीट पर 12 दिसंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. नए मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं, चुनाव में मतदान की अहमियत को लेकर लोग जागरुक भी नजर आ रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

ईटीवी भारत ने समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मतदान को लेकर सवाल किए. इस मुद्दे पर राजनीति शास्त्र के जानकार, वकील, व्यवसायी और शिक्षकों ने अपनी अलग-अलग राय रखी. किसी ने कहा कि यह एक अवसर है, जब हम अपने समाज, राज्य और देश के बेहतर भविष्य के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं.

ये भी पढ़ें-शिवसेना-NCP-कांग्रेस ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी सौंपी

कानून के जानकार अधिवक्ता विनेश कुमार राणा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक अच्छे कानून की बहुत जरूरत है. इसलिए सभी योग्य लोगों को एक अच्छे भविष्य के लिए काफी सोच-विचारकर अच्छे जनप्रतिनिधि को अपना मतदान देना चाहिए. इस मौके पर राजनीतिक शास्त्र के जानकार योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि भावी राष्ट्र के निर्माण, विकास और उत्थान के लिए देश के हर नागरिक को अपने वोट का इस्तेमाल करना जरूरी है. इससे देश में महंगाई भ्रष्टाचार गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details