चतरा:बच्चों को बुनियादी ज्ञान के जरिए शिक्षित करने के लिए सरकार ने तमाम जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र खोले हैं. लेकिन बुनियादी ज्ञान से बच्चों को शिक्षित करने के दावे खोखले नजर आते हैं, उसकी तस्वीर आप देख सकते हैं. चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में बाल विकास विभाग की ओर से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में ही चल रहा है. विभाग की लापरवाही से अब तक भवन निर्माण नहीं हो पा रहा है और बच्चे जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं.
किराए के मकान में आंगनबाड़ी केंद्र
बता दें कि सिमरिया प्रखंड में अभी भी 70 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र चार से पांच फीट कमरे में चलाया जा रहा है. जिसमें 20 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. इस आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का खेलना तो दूर उनका बैठना तक मुहाल है. आंगनबाड़ी केंद्र गरीब बच्चों का प्ले स्कूल कब बनेगा यह तो कोई नहीं बता सकता, लेकिन कुपोषण से निजात पाने के लिए जो बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचते हैं उनकी जान सांसत में है.