झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में खूब गरजे अमित शाह, पूछा- अलग राज्य पर कांग्रेस का स्टैंड क्या था

पहले चरण के चुनाव के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार जोरो पर है. सभी पार्टियां कोई कसर बांकी नहीं रखना चाहती हैं. बीजेपी ने भी पूरी जोर लगा दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चतरा में जनसभा को संबोधित किया.

Amit Shah's election rally
अमित शाह

By

Published : Nov 28, 2019, 2:44 PM IST

चतराः पहले चरण का चुनाव प्रचार का शोर अब थमने वाला है. सभी पार्टियां कोई कसर बांकी नहीं रखना चाहती हैं. बीजेपी ने भी पूरी जोर लगा दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चतरा में जनसभा को संबोधित किया.

आइये जानते हैं अपने संबोधन में उन्होंने क्या कुछ कहाः

  • झारखंड के चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि जब झारखंड के युवा अलग राज्य की मांग कर रहे थे, तब कांग्रेस का स्टैंड क्या था.
  • जब-जब कांग्रेस की सरकार रही, तब झारखंड की स्थापना नहीं हो सकी. जबकि कई युवा शहीद हुए, कई लोगों ने अपना जीवन लगा दिया था.
  • भगवान बिरसा मुंडा ने ही देश में सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी.
  • मैं भगवान बिरसा मुंडा को याद करके उन सैंकड़ों आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण दे दिए
  • झारखंड की स्थापना भाजपा सरकार बनने के बाद आदरणीय अटल जी ने की थी. अटल जी ने झारखंड को बनाया और नरेन्द्र मोदी जी व रघुवर दास जी ने झारखंड को संवारने का काम किया है.
  • ये क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित था, जब तक यहां भाजपा की सरकार नहीं थी तो शाम होने के बाद कोई बारात भी गांव में नहीं जाती थी.
  • आज डंके की चोट पर शाम को बारात लेकर जाते हैं, किसी नक्सली की हिम्मत नहीं है की कोई गड़बड़ करे.
  • पिछले 5 साल में ही भाजपा की सरकार ने झारखंड में उद्योग लगाए, सड़कों का जाल बिछाए, गरीबों को घर दिए, शौचालय दिए, किसानों को सहायता राशि दी और कई ढेर सारी योजनाएं झारखंड के लोगों को दी.
  • मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है.
  • झारखंड में हमने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि दोबारा आप पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए.
  • हम सबसे पहला काम एक कमेटी बनाकर ओबीसी समाज को ज्यादा से ज्यादा आरक्षण मिले, इस दिशा में करेंगे.
  • 70 साल तक कांग्रेस की सरकार चली लेकिन उन्होंने OBC समाज को संवैधानिक सम्मान नहीं दिया.
  • 2014 में नरेन्द्र मोदी सरकार बनी और हमारी सरकार ने 5 साल के अंदर ही OBC समाज को संवैधानिक सम्मान देने का काम किया.
  • भाजपा की सरकार ने ढेर सारे काम समग्र झारखंड के विकास के लिए किये हैं.
  • चतरा जिले में 120 किमी लंबे चतरा- सिमरिया-हजारीबाग-बिशनगढ़- भगोदर मार्ग के चौड़ीकरण का काम, सिर्फ चतरा में 4 पुलों का निर्माण भाजपा की सरकार ने किया है.
  • सिर्फ चतरा विधानसभा में करीब 73,178 शौचालय बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया, आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,91,271 लोगों को स्वास्थ्य बीमा दिया, इनका 5 लाख रुपये तक का बीमारी का खर्चा भाजपा की सरकार उठाने वाली है.
  • झारखंड में 38 लाख गरीब लोगों के घर बिजली पहुंचाने का काम भाजपा ने किया। पिछले 60 साल में झारखंड के सिर्फ 12 प्रतिशत घरों में पानी पहुंचा था, पिछले पांच साल में ये आंकड़ा 35 प्रतिशत हो गया है.
  • कांग्रेस और JMM वाले जाति की बात करेंगे, जात-पात की बात के आधार पर वोट मांगने का काम करेंगे.
  • हमने कोई जाति नहीं देखी, मोदी जी ने एक ही जाति देखी है वो है गरीब.
  • जो गरीब है उसके घर में सीधा फायदा पहुंचे इसका प्रयास भाजपा सरकार कर रही.
  • अनुच्छेद 370 और 35ए को कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए संभालकर रखा था.
  • मोदी जी को आपने 300 से ज्यादा सीटें जिताईं तो उन्होंने 370 और 35ए को उखाड़कर फेंक दिया.
  • 370 और 35ए को हटाकर मोदी जी ने देश से आतंकवाद के खात्मे की शुरुआत कर दी.
  • कई सालों से देश की जनता चाहती थी कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बने.
  • जब आप सब चाहते थे, तो अब तक मंदिर का रास्ता क्यों प्रशस्त नहीं होता था?
  • क्योंकि कांग्रेस पार्टी कोर्ट में केस न चले इसमें रोड़े अटकाती थी.
  • इनकी लाख कोशिशों के बाद भी केस चला भी और सुप्रीम कोर्ट ने सर्वानुमत से फैसला भी दिया कि वहां आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर बने.
  • मोदी सरकार में विकास पथ पर आगे बढ़ रहा देश.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 27.17 लाख घरों का निर्माण हुआ पूरा और 25 लाख घर हुए आवंटित.
  • अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण से NEFT, IMPS, UPI ट्रांजेक्शन में 195.2% की बढ़ोतरी.
  • कुल कार्ड पेमेंट्स में दर्ज हुई 97.8% की ग्रोथ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details