चतरा:बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का ऐलान किया है. केंद्र सरकार के इस निर्णय का विरोध पूरे देश में हो रहा है. चतरा में भी अभ्यर्थी और छात्र वर्ग इस योजना के विरोध में सड़क पर उतर गए. चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में छात्रों व अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. आंदोलन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार और थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बगैर अनुमति छात्रों व अभ्यर्थियों को समझाया और उन्हें रैली निकालने से रोक दिया. जिसके बाद स्टेडियम परिसर में ही अभ्यर्थियों और छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अग्निपथ बहाली योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें:पलामू पहुंची अग्निपथ की आंच, युवाओं ने रेलवे ट्रैक किया जाम, इंजन में तोड़फोड़
युवाओं का केंद्र पर आरोप:अग्निपथ योजना का विरोध (Agnipath Scheme Protest in Chatra) कर रहे युवाओं का आरोप है कि दो साल पहले ही उन्होंने भारतीय सेना की मेडिकल और फिजिकल परीक्षा पास कर ली थी लेकिन, अब तक लिखित परीक्षा नहीं हुई है. ऐसे में सरकार ने 4 साल वाली स्कीम निकालकर जले पर नमक छिड़का है. उनका आरोप है कि नौकरी के लिए उनकी उम्र गुजर रही है और सेना में भर्तियां रोक दी गई हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि केंद्र सरकार की योजना में ही गड़बड़ी है. सिर्फ 4 साल बाद रिटायरमेंट दे दी जाएगी. आगे फिर ये ट्रेंड जवान आखिर करेंगे तो क्या करेंगे. इसकी कोई योजना नहीं है. 18 से 22 साल के 75 फीसदी युवा 22 से 26 साल की उम्र में बेरोजगार हो जाएंगे. सरकार के नीतियों के अनुसार 4 साल पूरे होने पर 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थाई कैडर में भर्ती कर लिया जाएगा लेकिन, 10वीं या 12वीं पास कर अग्निवीर बनने वाले 75 फीसदी युवाओं का क्या होगा, इसे लेकर केंद्र की कोई स्पष्ट नीति नहीं है.
दिल्ली में आंदोलन की चेतावनी:अभ्यर्थियों ने एकजुट होकर अग्निपथ योजना का विरोध किया है. इस बीच पुलिस प्रशासन ने नाराज अभ्यर्थियों को मनाने के लिए काफी मशक्कत की. अभ्यर्थियों ने कहा है कि केंद्र सरकार अगर अपनी युवा विरोधी नीति वापस नहीं लेती है तो इसके विरोध में दिल्ली में हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगे. साथ ही सड़क से सदन तक हंगामा होगा. छात्र और अभ्यार्थियों ने केंद्र सरकार की इस नीति के खिलाफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाने की बात कही है.